*बहराइच में नौ लोग मिले संक्रमित*


बहराइच। जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। सोमवार को नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें आठ आरटीपीसीआर जांच और एक एंटीजन जांच में पॉजिटिव निकला है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 253 सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना रिपोर्ट जारी की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि नौ लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ आरटीपीसीआर और एक एंटीजन जांच में पॉजिटिव निकला है। इन सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया है। उधर, स्वास्थ्य टीम की ओर से कोरोना जांच की गई। आठ आरटीपीसीआर और एक एंटीजन जांच में पॉजिटिव निकला है। पयागपुर के बीपीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि 20 एंटीजन और 30 आरटीपीसीआर जांच हुई है। मोतीपुर के अधीक्षक डॉ. अनुराग वर्मा ने बताया कि सोमवार को 82 एंटीजन और 57 आरटीपीसीआर जांच हुई। सीएचसी नानपारा के अधीक्षक डॉ. चंद्रभान ने बताया कि 42 एंटीजन और 47 आरटीपीसीआर जांच हुई। बलहा के बीसीपीएम अजय यादव ने बताया कि 48 एंटीजन और 37 आरटीपीसीआर जांच हुई। जरवल सीएचसी के एआरओ आरपी कनौजिया एंटीजन 50 और आरटीपीसीआर 40 जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक चरदा डॉ. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि 54 एंटीजन और 42 आरटीपीसीआर जांच हुई। कुल 296 एंटीजन जांच हुई। जबकि 253 आरटीपीसीआर जांच हुई। सीएमओ ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए 253 सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं।

बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने