हलिया। स्थानीय ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में आहूत की गई । बैठक में एक करोड़ 95 लाख का बजट प्रस्ताव पास हुआ। इससे क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाई जिसकी मौजूद सदस्यों ने पुष्टि की।
इसी तरह क्षेत्र पंचायत के 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत 2020 -21 में शासन की ओर से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कराए जाने वाले कार्यों की कार्रवाई पास की गई। क्षेत्र पंचायत की पुनरीक्षित बजट 2020 की स्थिति पर विचार किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण योजना गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत में कार्यों को पास किया गया। क्षेत्र पंचायत के मूल बजट पर विचार किया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज जंग बहादुर यादव प्रशासक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य योजनाएं तैयार कर क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में धान क्रय केंद्रों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए विकासखंड में कुल 10 क्रय केंद्र खोले गए हैं। बैठक में उमेश दत्त त्रिपाठी, गुलबहार अली, श्याम बहादुर सिंह, विनय सिंह उर्फ बबलू सिंह, अरूण मिश्रा, अरुण सिंह, हकीम अली, ताराचंद अग्रहरी, श्याम मुरारी पटेल आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know