अंबेडकरनगर। प्रथम चरण में जिले के 9274 सरकारी व निजी हेल्थ वर्करों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक तैयारी अभी से करनी होगी। वैक्सीन के सुरक्षित रखरखाव को लेकर विशेष ध्यान देना होगा। यह निर्देश बुधवार देरशाम जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में डीएम राकेश कुमार मिश्र ने दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बुधवार देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक की। इसमें उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि प्रथम चरण में जिले के कुल 9274 सरकारी व निजी हेल्थ वर्करों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जाएगी। इनमें 8109 सरकारी कर्मचारी व 1165 निजी हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी।इसके लिए स्पेशल चिकित्सकों की टीम का चयन कर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि वैक्सीन के भंडारण को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की जाए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर सीडीओ घनश्याम मीणा, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डीडीओ वीरेंद्र सिंह समेत सभी तहसीलों के एसडीएम मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने