*बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने आज किसानों के समर्थन में विरोध कर 8 सुत्री ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री को भेजा।* 

बहराइच - आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकालकर किसान विरोधी बेरोजगारी को लेकर 8 सूत्रीय मांग पत्र भारत के प्रधानमंत्री को बहराइच के जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश के किसानों पर जिस तरीके से लाठीचार्ज आंसू गैस का वाटर कैनन छोड़ा गया है, जिसकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपना विरोध जताते हुए केंद्र सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है और किसान बिल वापस लिया जाए, बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए किसानों को खाद रसद सामग्री की सस्ती जाए, पेट्रोल डीजल घरेलू सिलेंडर सस्ता किया जाए, इन सभी मांगों को लेकर आज प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी है। 

जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है जिस तरीके से किसानों के ऊपर क्रिसी बिल लात का अत्याचार कर रही है। यही किसान समय आने पर भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बड़ी मजबूती से किसानों की लड़ाई लड़ती है और लड़ती रहेगी।।

 इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सिद्धनाथ यादव (जिला महासचिव अमित यादव)( वकार मेकरानी जिला सचिव) (मौलाना मोहसिन रजा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष) निर्मल कुमार मिश्रा, सलमान खान ,इसरार अहमद, डॉक्टर इरफान ,सलामुद्दीन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

 बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने