*आज खत्म हो जाएगी 800 ग्राम पंचायतों की प्रधानी*


बलरामपुर। जिले के आठ सौ ग्राम पंचायतों की प्रधानी 25 दिसंबर की मध्य रात्रि को खत्म हो जाएगी। विकास कार्यों के वित्तीय लेनदेन वाला डोंगल भी सरेंडर करा दिया जाएगा।

पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह के निर्देश का पालन कराने के लिए अफसर जुट गए हैं। डीएम कृष्णा करुणेश ने सीडीओ अमनदीप डुली को निदेशक के निर्देश का पालन कराने का जिम्मा सौंपा है।


सीडीओ अमनदीप डुली ने कार्यकाल खत्म होने के बाद सभी बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
गांवों के विकास की रफ्तार को धार देने के लिए विभागीय अफसरों को खातों से लेनदेन का संचालन करने का जिम्मा सौंप दिया जाएगा। कार्यकाल खत्म होने के बाद अब कोई भी ग्राम प्रधान बैंक खातों से सरकारी कार्य के लिए लेनदेन नहीं कर सकेगा।
डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि पंचायती राज निदेशक ने ग्राम पंचायतों में पंचम राज्य वित्त आयोग व 15वें वित्त आयोग में ग्राम प्रधानों की डीएससी 25 दिसंबर की मध्य रात्रि से अन रजिस्टर्ड करने का निर्देश दिया है।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने