अगले साल भारत में टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन होना है और बीसीसीआई (BCCI) इसकी तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है नई दिल्‍ली. अगले साल भारत टी20 वर्ल्‍ड कप (t20 world cup 2021) की मेजबानी करेगा और बीसीसीआई (BCCI) इसकी तैयारियों में भी जुट गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2020 और 2021 में टी20 फॉर्मेट में दो बड़े इवेंट का आयोजन करने की योजना बनाई थी. 2020 में टी20 वर्ल्‍ड कप ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाना था, जबकि 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप का मेजबान भारत को चुना गया था. मगर कोरोना वायरस के कारण 2020 टी20 वर्ल्‍ड कप को 2022 तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया, जबकि 2021 में होने वाला टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा.

भारत इस वर्ल्‍ड कप की तैयारियों में भी जुट गया है और बीसीसीआई ने 2021 वर्ल्‍ड कप के मैचों के लिए जगहों को शॉर्टलिस्‍ट भी कर लिया है. जहां तक शॉर्टलिस्‍ट की गई जगहों की बात है तो बीसीसीआई ने मैचों की मेजबानी के लिए अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्‍नई, दिल्‍ली, मोहाली, धर्मशाला, कोलकाता और मुंबई को चुना है. लेकिन कुछ सदस्‍य इस फैसले से नाखुश भी नजर आ रहे हैं, क्‍योंकि वह चाहते हैं कि मेजबानी के लिए और भी जगहों पर विचार किया जाए और वे 24 दिसंबर को होने वाली एजीएम मीटिंग में इस मुद्दे को उठा भी सकते हैं.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने