उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 79.58 करोड़ की लागत से
67 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
35 दिव्यांगों को वितरित किए कृत्रिम उपकरण।
’17 लाभार्थियों को 213 लाख का ऋण स्वीकृति का दिया गया चेक
’केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर
’केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा
प्रदेश में बिछाया गया सड़कों का जाल
-केशव प्रसाद मौर्य
केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में हो रहा चहुंमुखी विकास.          
’जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का किया गया विमोचन
लखनऊः 26.12.2020
आज जनपद अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मा. उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी, जनपद प्रभारी मंत्री श्री मोहसिन रजा, मा. राज्यमंत्री श्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, मा. विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा. विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह, जिलाध्यक्ष अमेठी दुर्गेश त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग की 79.58 करोड़ की लागत की 67 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद महोदया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका उन्हें शत् प्रतिशत लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नहरों की सिल्ट सफाई कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसानों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन, आवास, शौचालय सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी में ट्रामा सेंटर, 132 केवी विद्युत सब स्टेशन, सैनिक स्कूल जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य कराए गए हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीबों को साल में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनपद अमेठी में 660000 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही 132000 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को ₹2000 की तिमाही किस्त दी जा रही है।

 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सारगर्भित सम्बोधन मे कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में  पूरे प्रदेश  में सड़कों का जाल बिछाया गया है, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त, नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है, इसके साथ ही सेतु का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल/इंटरमीडिएट में टॉप 20 तक के बच्चों के घर तक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सड़क बनवाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही खिलाड़ियों व शहीदों के घर तक भी सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अब हर्बल वाटिका, हर्बल मार्ग का निर्माण कराया जाएगा साथ ही प्लास्टिक कचरे को एकत्र करके उससे सड़क बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार नई सड़क, सेतु का निर्माण कार्य करा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में जनपदीय अधिकारियों द्वारा जन सामान्य को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई हैं। प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना अंतर्गत गरीबों को निशुल्क राशन वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान मा. सांसद महोदया व मा. उपमुख्यमंत्री ने 35 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए, जिसमें 15 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 10 दिव्यांगों को बैसाखी, 5 दिव्यांगों को कान की मशीन व 5 दिव्यांगों को छड़ी दी गई, इसके साथ ही 17 लाभार्थियों को 213 लाख का ऋण स्वीकृति का चेक दिया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने