गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
  अंबेडकर नगरl किसानों के हितों के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 3209 नलकूप आपरेटर का चयन प्रक्रिया पूर्ण कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गयाl 
     जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा नलकूप खंड अंबेडकर नगर जनपद के चयनित 77 नलकूप ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गयाl जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के हितों के मद्देनजर प्रदेश सरकार नलकूप ऑपरेटरों का सुचिता पूर्ण /पारदर्शिता पूर्ण चयन प्रक्रिया पूर्ण कर लोगों को रोजगार से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया हैl उन्होंने कहा कि किसानों की आय को 2022 तक दो गुना करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने हेतु कुशल नलकूप आपरेटरों का चयन किया है ताकि अन्नदाता अधिक से अधिक फसल उगा कर अपनी आय दो गुना कर सकेंl उन्होंने चयनित नलकूप ऑपरेटर को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी ऊर्जा और लगन के साथ अन्नदाता को जल आपूर्ति करने में अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए कार्य को संपादित करना सुनिश्चित करेंगेl इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अधिशासी अभियंता नलकूप खंड कन्हैया प्रसाद, सहायक अभियंता सुप्रिया गुप्ता व अजय कुमार एवं नलकूप खंड अंबेडकरनगर में चयनित नलकूप आपरेटर मौके पर उपस्थित रहे l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने