ग़ाज़ियाबाद।  विकास के पंख पर उड़ रहा जिला ग़ाज़ियाबाद 761 करोड से अधिक लागत की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार देर शाम इंदिरापुरम शक्ति खंड 4 स्थित कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण किया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बना यह भवन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में एक है।



इस कैलाश मानसरोवर भवन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले फूल-माला व लाइटों से सजा दिया गया था। मुख्यमंत्री शनिवार की देर शाम को भवन का लोकार्पण ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम शक्ति खंड 4 स्थित पहुँचे। गाजियाबाद में 132 करोड़ की लागत से तैयार हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का लोकार्पण किया गया है।



भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश भर ने कोरोना से जंग जीती है। आपको बता दे कि अगले महीने तक कोरोना की वैक्सीन भी आ जाएगी। कोरोना काल में जनपद गाजियाबाद में अच्छा कार्य होने पर तथा स्वच्छता को लेकर 3 वर्ष में गाजियाबाद की सुधरी व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने खुशी की जाहिर है।


उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देशभर के कावड़ यात्रियों को एक बड़ी सौगात देते हुए इंदिरापुरम गाजियाबाद में 132 करोड़ की लागत से तैयार हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का लोकार्पण करते हुए कहां की आज इस अवसर पर बहुत ही खुशी की अनुभूति हो रही है।



कैलाश मानसरोवर यात्रा भारत की आस्था का केंद्र है और प्रत्येक भारतवासी कैलाश मानसरोवर यात्रा करना चाहता है। 2017 में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के उपरांत कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का शिलान्यास किया गया जो आज बहुत कम समय में बनकर एक भव्य परियोजना तैयार हुई है।



जिससे भारतवर्ष की कैलाश मानसरोवर यात्रियों, चार धाम की यात्रा तथा अन्य यात्राओं के यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी और इस केंद्र को रोजगार का सृजन बनाते हुए यहां पर विभिन्न यात्रा में जाने वाले यात्रियों को सहयोग प्रदान सरकार के द्वारा किए जाने का मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने