सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत मिलने वाले वजीफा में 75 %अनिवार्यता में छात्रों को मिली छूट।
औरैया // कोविड-19 से बचाव के लिए मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में चालू शैक्षिक सत्र में विद्यालयों को बंद ही रखा गया। अनलॉक में कक्षा 9 से ऊपर के विद्यालयों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार संचालित कराया जा रहा है। कक्षा नौ से नीचे की कक्षाओं के विद्यालय 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत छात्रों को दिए जाने वाले वफीफा और शुल्क प्रतिपूर्ति में वैसे तो छात्रों की पात्रता के साथ विद्यालयों में उपस्थिति के फीसद से मानक तय करने की व्यवस्था है। कोविड-19 के संक्रमण और विद्यालयों के बंद होने के चलते अब उपस्थिति के फीसद मानक में छूट दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वजीफा और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए 75 फीसद उपस्थिति की अनिवार्यता है, पर कोविड-19 के कारण छूट दी गई है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know