मिर्जापुर। विधान परिषद सदस्य शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिये जिला में मंगलवार को मतदान हुआ। शिक्षक सदस्य के लिए 75 तथा स्नातक सदस्य के लिए 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सुशील कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में 16 हजार छह सौ 54 मतदाताओं को वोट डालने के लिये कुल 41 बूथों बनाये गये थे। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये चार जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 30 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये थे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिये सभी बूथों पर पर्याप्त इंतजाम रहे। सभी बूथों पर मास्क, सैनिटाइजर एंटीजेन किट आदि की व्यवस्था रही।
खंड शिक्षक में 75 व स्नातक के लिए 45 फीसदी हुआ मतदान
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know