डिवाइडर में टकराई वाहन 7 लोग हुए गंभीर
रात्रि में पहुंचे थानाध्यक्ष घायलों को फखरपुर चिकित्सालय में कराया भर्ती
फखरपुर बहराइच।
रात्रि में तेज रफ्तार आ रही नैनो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई रात्रि 11 बजे फखरपुर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश त्रिपाठी को सूचना मिली की पेट्रोल पंप के सामने बहराइच के तरफ से आ रही नैनो गाड़ी यूपी 40 पी 0 973 डिवाइडर से टकरा गई सूचना पर मैं थाना अध्यक्ष मय हमराहु मय द्वितीय मोबाइल के मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे घायलों शिवकुमार पुत्र राम मूरत निवासी अरई कला उम्र 35 वर्ष ,रोशन लाल पुत्र रामलाल उम्र 40 वर्ष ,किशन पुत्र राम मिलन उम्र 15 वर्ष ,अमित कुमार पुत्र रोशनलाल उम्र 10 वर्ष ,ज्योति पुत्री राम लखन उम्र 10 वर्ष , अमन पुत्र रोशनलाल उम्र 3 वर्ष ,मुकेश कुमार पुत्र कुनकुन उम्र 6 वर्ष निवासी गण रन्नी जतौरा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को काफी प्रयास के बाद गाड़ी से निकालकर इलाज हेतु सीएचसी फखरपुर पहुंचाया गया । जहां पर मरीजों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया । वाहन को सड़क से हटाकर किनारे कराया गया ।यातायात सुचार रूप से चल रहा है । शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है । वाहन का चालक नशे में धुत था ।
बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know