प्रैस विज्ञप्ति :-

प्रेस विज्ञप्ति :-
आज दिनांक 06/12/2020 कोप्रैस विज्ञप्ति :-

प्रेस विज्ञप्ति :-
आज दिनांक 06/12/2020 को बाबा साहेब डा° भीमराव अंबेडकर जी के 65वें परिनिर्वाण दिवस के  अवसर पर अंबेडकर मार्केट 2नं पर बाबा रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । 
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची । कार्यक्रम के आयोजकों दूारा रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया । 
इस अवसर पर रंजीता धामा ने भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया तथा पुष्प अर्पित किये । 
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि "व्यक्ति का जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए” मानव की पहचान उसके दूारा किये गये सद्कार्यों से होनी चाहिए ऐसे ही महान व्यक्तित्व बाबा साहेब का आज 65वां परिनिर्वाण दिवस आज है आज हमारे समाज मे हमारे साथ बाबा साहेब नही है लेकिन उनके दूारा बनाये गये विचार, उनके आदर्श हम भारतवासियों के लिये एक प्रेरणा का काम करते हैं । 
मै रंजीता धामा आज के दिन महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं तथा निजी एवं सार्वजनिक जीवन मे बाबा साहेब के दूारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करती हूं जिससे कि किसी भी व्यक्ति या समाज के लिये मै कोई भी गलत कार्य अपने मन व वचन से नही करती हूं ये मेरे जीवन का प्रण है । 
रंजीता धामा ने कहा कि हमारा देश विभिन्न धर्मों व पंथों को मानने वाले लोगों का देश है सभी को अपने अपने रीति रिवाजों का निर्वाह करना चाहिए लेकिन जब बात हमारे देश के सम्मान की होती है तो मै बस यही कहना चाहती हूं कि हम पहले और अंत मे विशुद्ध रूप से भारतीय हैं यही हमारी पहचान है ।
इस अवसर पर मनोनीत सभासद राजेन्द्र वर्मा, दीवान सिंह गौतम, राम रत्न बौद्ध, राजपाल कश्यप, मीना शर्मा, डा° मिथलेश गौतम, माला गौतम सहित सैकड़ों की संख्या मे सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया तथा पुष्प अर्पित किये । 
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि "व्यक्ति का जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए” मानव की पहचान उसके दूारा किये गये सद्कार्यों से होनी चाहिए ऐसे ही महान व्यक्तित्व बाबा साहेब का आज 65वां परिनिर्वाण दिवस आज है आज हमारे समाज मे हमारे साथ बाबा साहेब नही है लेकिन उनके दूारा बनाये गये विचार, उनके आदर्श हम भारतवासियों के लिये एक प्रेरणा का काम करते हैं । 
मै रंजीता धामा आज के दिन महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं तथा निजी एवं सार्वजनिक जीवन मे बाबा साहेब के दूारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करती हूं जिससे कि किसी भी व्यक्ति या समाज के लिये मै कोई भी गलत कार्य अपने मन व वचन से नही करती हूं ये मेरे जीवन का प्रण है । 
रंजीता धामा ने कहा कि हमारा देश विभिन्न धर्मों व पंथों को मानने वाले लोगों का देश है सभी को अपने अपने रीति रिवाजों का निर्वाह करना चाहिए लेकिन जब बात हमारे देश के सम्मान की होती है तो मै बस यही कहना चाहती हूं कि हम पहले और अंत मे विशुद्ध रूप से भारतीय हैं यही हमारी पहचान है ।
इस अवसर पर मनोनीत सभासद राजेन्द्र वर्मा, दीवान सिंह गौतम, राम रत्न बौद्ध, राजपाल कश्यप, मीना शर्मा, डा° मिथलेश गौतम, माला गौतम सहित सैकड़ों की संख्या मे सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने