अमेठी 5 विकास खंडों में 63 दंपत्ति जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह



हिंदू धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह


अमेठी 05 दिसंबर 2020’ समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज जनपद के 5 विकास खंडों  में 63 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया  जिसमें भेटुआ में 22, शाहगढ़ में 15, बहादुरपुर में 15, संग्रामपुर में 6 व जगदीशपुर के 5 दंपत्ति  शामिल हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवयुवक दंपतियों को रू0 10000 की गृहस्ती की सामग्री दी गई तथा ₹35000 की नगद धनराशि विवाह जोड़े के खाते में भेजी जायेगी। 
नवविवाहित जोड़े का विवाह समारोह में धर्म के रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ जिसमें हिंदू जोड़ों के लिए हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार फेरे हुए, सभी नव दंपत्ति विवाह करके अत्यधिक प्रसन्न मुद्रा में थे। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने वर, वधु व उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आप सबका जीवन सुखमय व्यतीत हो अपने परिवार के साथ खुश रहे। और वर वधु के साथ आए मेहमानों  के लिए जिला प्रशासन की तरफ से खाने, पीने लंच की व्यवस्था की गई, मान सम्मान के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ और सभी को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई व आशीर्वाद दिया गया।
 जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब परिवार की पुत्रियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई है इस योजना में सरकार के तरफ से ₹51000 प्रत्येक जोड़े के ऊपर खर्च किए जाने का प्राविधान है जिसमें 35000 रुपए सीधे उनके खाते में ₹10000 की सामग्री तथा ₹6000 उनकी व्यवस्था पर खर्च किए जाने का प्राविधान है।
  




अमेठी से संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने