उदय योजना के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु नियुक्त कन्सलटेंट के भुगतान के लिए 6.2705 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति

लखनऊः  21 दिसम्बर, 2020
 

प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट में विद्युत विभाग की उदय योजना के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु नियुक्त किये जाने वाले कन्सल्टेन्ट के भुगतान हेतु प्राविधानित धनराशि 6.2705 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
ऊर्जा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन नेे प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 पाॅवर कारपोरेशन लि0 को निर्देशित किया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद में किया जायेगा, जिसके लिए जारी की गयी है। साथ ही स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष समय-समय पर व्यय की गयी धनराशि का सम्पूर्ण विवरण भी शासन को नियमानुसार उपलब्ध कराया जायेगा। आहरित धनराशि का उपयोग भी शासन के निर्देशानुसार ही किया जायेगा तथा इसमें निर्धारित शर्तों का अनुपालन पाॅवर कारपोरेशन लि0 के निदेशक वित्त द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने