*05 दिसम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन हेतु संबन्धित अधिकारियों को किया गया निर्देशित*
बलरामपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि दिनांक 05 दिसम्बर, 2020 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सामूहिक विवाह का आयोजन विधानसभावार होगा। सामूहिक विवाह का आयोजन विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर बलरामपुर, विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर हर्रैया-सतघरवा, विधानसभा क्षेत्र गैंसड़ी विकास खण्ड परिसर गैंसड़ी, विधानसभा क्षेत्र उतरौला विकास खण्ड परिसर उतरौल में संपन्न कराया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
जिलाधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेश द्वारा विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर अन्तर्गत कार्यक्रम स्थल सम्मिलित निकाय, विकास खण्ड बलरामपुर, श्रीदत्तगंज, नगर पालिका परिषद बलरामपुर हेतु जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर कार्यक्रम स्थल विकास खण्ड परिसर, हर्रैया-सतघरवा, सम्मिलित निकाय, विकास खण्ड तुलसीपुर, हर्रैया-सतघरवा, नगर पंचायत तुलसीपुर हेतु जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी डी0सी0, एन0आर0एल0एम0, बलरामपुर को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र गैंसड़ी कार्यक्रम स्थल विकास खण्ड परिसर गैंसड़ी सम्मिलित निकाय विकास खण्ड गैंसड़ी, पचपेड़वा, नगर पंचायत पचपेड़वा हेतु जनपदीय नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी बलरामपुर व विधानसभा क्षेत्र उतरौला हेतु सम्मिलित निकाय विकास खण्ड उतरौला, रेहरा बाजार एवं गैण्डास बुजुर्ग, नगर पंचायत उतरौला हेतु जनपदीय अधिकारी जिला विकास अधिकारी को बनाया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने कार्यक्रम स्थल से संबन्धित जोड़ो की विकास खण्डवार सूची एवं कार्यक्रम संपन्न होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।
सामूहिक विवाह के आयोजन पर शासन द्वारा धनराशि रु0 51,000/- प्रति जोड़ा निर्धारित है, जिसमें धनराशि रु0 35,000/-प्रति जोड़ों की दर से कन्या के खातें मंे अन्तरित की जायेगी, विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े चांदी के पायल व विछिया तथा बर्तन) हेतु धनराशि रु0 10,000/- प्रति जोड़ों तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु धनराशि रु0 6,000/- प्रति जोड़ों की दर से व्यय किये जाने के निर्देश है।
----------------------आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know