कोरोना ने शनिवार को सीबीएसई बोर्ड के अधीक्षक, आयकर अधिकारी, महिला ग्राम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सहित कुल 59 और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं 55 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टि की। 
डॉ. सहाय ने बताया कि शनिवार को 59 नए मरीज मिलने के साथ ही जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 26929 पहुंच गई। जबकि 25812 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शनिवार को 18 लोगों को एसआरएन, बेली सहित निजी अस्पताल से छुट्टी दी गई, जबकि 37 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है।
एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 769 पहुंच गई है। एक्टिस केसों में 98 लोग एसआरएन, बेली और एक निजी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा 671 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। शनिवार को कुल 5792 लोगों का टेस्ट किए गए हैं।

इसमें से 3162 लोगों का एंटीजेन, 2411 का आरटीपीसीआर, 93 का निजी लैब में और 126 लोगों की ट्रूनॉट से जांच हुई है। संक्रमित होने वालों में सीबीएसई बोर्ड के अधीक्षक, आयकर अधिकारी, महिला ग्राम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता, खेलगांव पब्लिक स्कूल के शिक्षक, आरपीएफ के इंस्पेक्टर, पुलिस लाइंस के सीओ, हाईकोर्ट अधिवक्ता, पत्रकार, हाईकोर्ट के सेक्सन ऑफिसर शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने