कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत की वजह से चिंता बनी हुई है। करीब सप्ताह भर बाद रविवार को कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 349 हो गई है। वहीं रविवार को 53 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें आवश्यकतानुसार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है या फिर होम आइसोलेशन में डाक्टरों की निगरानी में रखा जा रहा है।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि 95 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इसमें 80 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है, जबकि 15 लोगों को रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक 19402 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। बताया कि रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 4174 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी जांच रिपोर्ट अगले एक से दो दिनों में आ जाएगी। सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह दी गई है। मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know