राशनकार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस में आधार फीडिंग, वेलिडेशन एवं सीडिंग में हुयी उल्लेखनीय प्रगति
राशनकार्ड डाटाबेसमें आधार डुप्लीकेसी को समाप्त करने में मिली मदद
प्रदेश में माह जनवरी 2020 में राशनकार्ड डाटाबेस में आधार डुप्लीकेसी 522080 रही
, लखनऊः 30 दिसम्बर, 2020
प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग ने सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में अथक प्रयास किया है। विभाग के प्रयासों से लोगों को सुविधाओं का लाभ समय से मिला है। विगत एक वर्ष में राशनकार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस में आधार फीडिंग, वेलिडेशन एवं सीडिंग में उल्लेखनीय प्रगति हुयी है तथा राशनकार्ड डाटाबेस में आधार डुप्लोकेसी को समाप्त करने में मदद मिली है।
अपर आयुक्त, खाद्य एवं रसद श्री अनिल कुमार दुबे ने यह जानकारी देते हुये बताया कि माह जनवरी 2020में प्रदेश में प्रचलित समस्त राशनकार्डो के समस्त सदस्यों के सापेक्ष 97.42 प्रतिशत राशनकार्ड लाभार्थियों के डायबेस में आधार फीडिंग थी, जो दिसम्बर,2020 मे बढ़कर 99.49 प्रतिशत हो गयी है। इसी प्रकार माह जनवरी 2020 मंे प्रदेश में प्रचालित समस्त राशनकार्डो के समस्त सदस्यों के सापेक्ष 90.35 प्रतिशत राशनकार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग व वेलिडेशन था, जो माह दिसम्बर, 2020 में बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि राशनकार्ड डाटाबेस मंे आधार डुप्लीकेसी को पूरी तरह से समाप्त करने में सफलता मिली है। इससे पात्रों तक खाद्यान्न एवं रसद की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी है। अब अपात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माह जनवरी 2020 में राशनकार्ड डाटाबेस में आधार डुप्लीकेसी 522080 थी, जो कि अब दिसम्बर, 2020 के अन्त तक
राशनकार्ड डाटाबेसमें आधार डुप्लीकेसी को समाप्त करने में मिली मदद
प्रदेश में माह जनवरी 2020 में राशनकार्ड डाटाबेस में आधार डुप्लीकेसी 522080 रही
, लखनऊः 30 दिसम्बर, 2020
प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग ने सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में अथक प्रयास किया है। विभाग के प्रयासों से लोगों को सुविधाओं का लाभ समय से मिला है। विगत एक वर्ष में राशनकार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस में आधार फीडिंग, वेलिडेशन एवं सीडिंग में उल्लेखनीय प्रगति हुयी है तथा राशनकार्ड डाटाबेस में आधार डुप्लोकेसी को समाप्त करने में मदद मिली है।
अपर आयुक्त, खाद्य एवं रसद श्री अनिल कुमार दुबे ने यह जानकारी देते हुये बताया कि माह जनवरी 2020में प्रदेश में प्रचलित समस्त राशनकार्डो के समस्त सदस्यों के सापेक्ष 97.42 प्रतिशत राशनकार्ड लाभार्थियों के डायबेस में आधार फीडिंग थी, जो दिसम्बर,2020 मे बढ़कर 99.49 प्रतिशत हो गयी है। इसी प्रकार माह जनवरी 2020 मंे प्रदेश में प्रचालित समस्त राशनकार्डो के समस्त सदस्यों के सापेक्ष 90.35 प्रतिशत राशनकार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग व वेलिडेशन था, जो माह दिसम्बर, 2020 में बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि राशनकार्ड डाटाबेस मंे आधार डुप्लीकेसी को पूरी तरह से समाप्त करने में सफलता मिली है। इससे पात्रों तक खाद्यान्न एवं रसद की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी है। अब अपात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माह जनवरी 2020 में राशनकार्ड डाटाबेस में आधार डुप्लीकेसी 522080 थी, जो कि अब दिसम्बर, 2020 के अन्त तक
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know