निगम के भण्डारगृहों में भण्डारित खाद्यान्न स्टाक की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्डों को लगाये जाने के संबंध में नाम्र्स/नीति का अनुमोदन

निगम में कार्यरत नियमित, आकस्मिक/संविदा कार्मिकों के कन्वेंश भत्ते में 50 प्रतिशत वृद्धि किये जाने पर सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
-मंत्री, श्री मुकुट बिहारी वर्मा


लखनऊ: 09 दिसम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के कर्मचारियों के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए निगम के कार्मिकों को वर्ष 2019-20 के लिये किये गये 20 प्रतिशत बोनस के भुगतान, निगम के भण्डारगृहों/क्षेत्रीय कार्यालयों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये जाने व प्रधान कार्यालय पर कन्ट्रोल सेन्टर बनवाये जाने का कार्य  जेम पोर्टल से कराये जाने एवं निगम के भण्डारगृहों में भण्डारित खाद्यान्न स्टाक की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्डों को लगाये जाने के संबंध में नाम्र्स/नीति का अनुमोदन किया गया। निगम में कार्यरत नियमित, आकस्मिक/संविदा कार्मिकों के कन्वेंश भत्ते में 50 प्रतिशत वृद्धि किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

यह जानकारी सहकारिता मंत्री/अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के अंशधारियों की 54वीं वार्षिक सामान्य बैठक आज निगम के न्यू हैदराबाद स्थित प्रधान कार्यालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि अंशधारियों की बैठक के पश्चात निगम के संचालक मण्डल की बैठक प्रारम्भ हुई, जिसमें संचालक मण्डल के समक्ष कुल 13 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। संचालक मण्डल द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार करते हुए निगम के वित्तीय वर्ष 2017-18 के स्थिति पत्रक एवं लाभ-हानि के लेखों का अनुमोदन करते हुए अंशधारियों को 22 प्रतिशत की दर से लाभांश घोषित किया गया।
प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी ने अध्यक्ष एवं दोनों अंशधारियों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि इस निगम ने वर्ष 2016-17 में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं। वर्ष 2016-17 में निगम की औसत भण्डारण क्षमता 36.75 लाख मै0 टन हो गयी तथा निगम को रु0 4565.64 लाख का शुद्ध लाभ हुआ। उन्होंने बताया कि अंशधारियों की 54वीं वार्षिक सामान्य बैठक में 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुये वित्तीय वर्ष के लेखों को अंगीकृत किया गया तथा दोनों अंशधारियों यथा-केन्द्रीय भण्डारण निगम व राज्य सरकार को वर्ष 2016-17 हेतु देय लाभांश रु0 1,18,74,940 का चेक प्रदान किया गया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सहकारिता, श्री एम.वी.एस. रामी रेड्डी, केन्द्रीय भण्डारण निगम के प्रतिनिधि श्री राम कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक, के साथ निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी  उपस्थित रहें

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने