*47 दिन से धरने में बैठे किसान नहीं सुन रहा प्रशासन*


बालपुर (गोंडा)। विकास खंड हलधरमऊ के परसा गोड़री शिवशंकर पुरवा में 47 दिन से किसानों का धरना चल रहा है। किसान परिवार के बच्चों व महिलाओं के साथ इस कड़ाके की ठंठ में बैठे हैं। तेज हवा व शीतलहर में ठिठुर रहे है। लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े है। सरयू नहर धनई पट्टी माइनर खोदाई का किसान विरोध कर रहे है।

किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग बिना मुआवजा दिए नहर जबरदस्ती खोदना चाहता है। जिसके विरोध में करीब एक दर्जन किसान अपने परिवार के साथ इस कड़ाके की सर्द में रतजगा कर रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों के आंदोलन से बेखबर है। बुजुर्ग महिला किसान सुषमा कहती हैं कि पूरी रात अलाव के सहारे बैठे रहते हैं। उन्होंने बताया कि धरना के चलते खेत की इस बार बुवाई भी नहीं हुई है। जिससे आने वाले समय में खाने-पीने की भी परेशानी हो जाएगी। गलती सिंचाई विभाग ने की है जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। जब तक 2019-20 के सर्किल रेट से मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। जिले के अधिकारी इधर देखना भी मुनासिब नहीं समझते हैं।

गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने