अमेठी उत्तर प्रदेश



गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 70.49 प्रतिशत हुआ मतदान



डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का लेते रहे जायजा

कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए मतदान सकुशल संपन्न


शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को डीएम व एसपी ने दी बधाई



अमेठी 01 दिसंबर 2020, जनपद में आज उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शिक्षक निर्वाचन के लिए जनपद में 9 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कुल 1542 शिक्षक मतदाताओं में से 1087 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 906 पुरुष मतदाता, 181 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। अमेठी जिले में प्रातः 8:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक 70.49 प्रतिशत मतदान हुआ। शिक्षक निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी लगातार जनपद में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही निर्वाचन में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे। प्रातः 7:30 बजे से ही जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट स्थित जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं से कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल उसे उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान सुनिश्चित कराएं। डीएम व एसपी ने प्रातः काल से ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, जिसमें तहसील गौरीगंज में बूथ संख्या 132, बहादुरपुर ब्लाक में बूथ संख्या 137 तथा सुभाष पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 136 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज मतदान को लेकर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज  क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर सतत् निगरानी रखने के साथ ही शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराती रहीं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए मतदान सकुशल संपन्न कराया गया। सभी केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थर्मल स्कैनर से तापमान मापने के उपरांत मतदान कराया गया। डीएम व एसपी ने शिक्षक निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, पुलिस, मीडिया बंधुओं को बधाई दी।





अमेठी रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने