*मीरामऊ में युवक मिला कोरोना संक्रमित, तीन हुए स्वस्थ*
श्रावस्ती। जिले में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला। जिसे होम क्वारंटीन किया गया है। वहीं तीन लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिन्हें घर भेजा गया है। इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीज 34 हो गए हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में गिलाला के मीरामऊ निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। जिसे होम क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है।
वहीं सिरसिया के जुड़पनिया निवासी एक, जमुनहा के वीरगंज अबाजार निवासी एक व कथरा माफी निवासी एक व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ होकर घर पहुंचे। स्वस्थ हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। जिले में अब तक 165823 लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की जा चुकी है।
इनमें से 164753 की जांच रिपोर्ट जिले को प्राप्त हो चुकी है। अब तक 1220 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 17 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। सीएमओ डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय एहतियात बरतना है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह बगैर मास्क व गमछा बांधे घरों से बाहर न निकलें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं रखे।
श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know