*3 लाख बच्चों के जूते-मोजे किसान आंदोलन में फंसे*


गोंडा। जिले के तीन हजार स्कूलों में नामांकित 3.68 लाख बच्चों को ठंड में जूते-मोजे नहीं मिल सके हैं। दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर किसानों के आंदोलन से जिले के बच्चों के जूते-मोजे फंसे हुए हैं।

शासन ने ठंड से पहले ही स्वेटर देने के साथ ही जूते-मोजे देने की व्यवस्था दी थी। स्वेटर का वितरण तो हो रहा है और करीब-करीब बच्चों को मिल गया है लेकिन अभी जूते नहीं बंट सके हैं।

गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने