कृषि विपणन सुविधाओं के लिये निर्मित सम्पर्क मार्गों का सुदृढ़ीकरण किये जाने हेतु 375 लाख रूपये की धनराशि मंजूर
लखनऊ, दिनांक 13 दिसम्बर 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों के सुरक्षित क्षेत्रों में यातायात की सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु अंशदायी आधार पर कृषि विपणन सुविधाओं के लिए निर्मित सम्पर्क मार्गांे का सुदृढ़ीकरण करने के लिए 03 करोड़ 75 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बलरामपुर, अयोध्या, बहराइच, और बस्ती के कुल 19 सम्पर्क मार्गों का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु यह धनराशि अवमुक्त की गई है।
इस सम्बंध में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know