औरैया से 35 हजार की अवैध दवा मेडिकल स्टोर से जब्त। 
औरैया // मंडलीय ड्रग टीम ने शहर में तीन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा कसबा खानपुर में एक मेडिकल स्टोर अवैध संचालित पाया गया दो मेडिकल स्टोर पर दवाइयों के बिल न दिखाने पर तीनों मेडिकल स्टोरों से टीम ने 60 हजार की दवा जब्त की है इनके खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी शनिवार को मंडलीय टीम के असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग कानपुर डिवीजन शशिमोहन गुप्ता, डीआई औरैया मुकेश पालीवाल, डीआई कानपुर नगर संदेश मौर्या, डीआई 
फर्रुखाबाद अशोक कुमार व डीआई कानपुर देहात रेखा सचान ने पुलिस टीम के साथ जिले में अवैध दवा कारोबारियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया डीआई मुकेश पॉलीवाल ने बताया कि मंडलीय टीम की छापेमारी में कसबा खानपुर में एक मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से संचालित पाया गया मौके पर टीम को बालकृष्ण नाम का युवक मिला। यहां से टीम ने 35 हजार रुपये की दवा जब्त की। इसके बाद टीम ने सुभाष चौक के पास संचालित न्यू आदर्श मेडिकल व आलोक फार्मा की दुकान पर छापेमारी की। जहां बिल न दिख पाने पर टीम ने 25 हजार की दवा जब्त कर सीज की।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने