औरैया में चार संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 3452 पहुँची।
औरैया // मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली सैंपलों की रिपोर्ट में चार कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, सात लोगों ने बीमारी से जंग जीती अभी तक जनपद में कुल 3452 संक्रमित सामने आ चुके हैं एक्टिव केस 128 हैं अछल्दा ब्लाक के गाँव नगला गंगू निवासी एक, सहार ब्लाक के गांव लहरापुर निवासी एक संक्रमित मरीज जनपद में मिला है इसके साथ ही दो संक्रमित मरीज जालौन जिले के मिले हैं CMO अर्चना श्रीवास्तव ने बताया है सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है और लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know