पटेहरा। विकास खंड पटेहराकला सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक में 32 करोड़ रुपये की कार्यों का प्रस्ताव पारित हुआ। ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के विकास पर चर्चा हुई। इस दौरान बीडीसी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या भी उठाई।
बैठक का संचालन करते हुए खंड विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि एक अप्रैल 2020 को 84 लाख 56 हजार 743 रुपये अवशेष थे। वित्तीय वर्ष में 35 लाख 80 हजार 280 रुपये प्राप्त हुए, जिसके सापेक्ष 41 लाख 84 हजार 155 रुपये चतुर्थ राज्यवित्त में व्यय हुए। 15वें वित्त आयोग में 71 लाख 75 हजार 686 रुपये प्राप्त हुए हैं। 15वें वित्त आयोग में जल निकासी, बच्चों के स्वास्थ्य, अंत्येष्टि स्थल का विकास एवं सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण कराया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि 2020 - 21 में मनरेगा योजना के तहत 13 हजार 291 परिवारों को 4 लाख 91 हजार 545 मानव दिवस सृजित किया गया जो कुल वार्षिक लक्ष्य का 141 प्रतिशत है। विकास खंड पटेहरा कला में कुल 941 प्रधानमंत्री व 31 मुख्यमंत्री आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि राजू पटेल व सहायक विकास अधिकारी सूर्यनारायण पांडेय समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने