प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न मात्सियकी परियोजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन 31 दिसंबर तक आमंत्रित
विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्लिउेण्नचेकबण्हवअण्पद एवं विभागीय वेबसाइट ीजजचरूध्ध्पिेीमतपमेण्नचेकबण् हवअण्पद पर देखा जा सकता है
मत्स्य निदेशालय के टोल फ्री नंबर 1800 1805 661 पर सम्पर्क करके प्राप्त की जा सकती है विस्तृत जानकारी
लखनऊः 20 दिसम्बर, 2020
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न मात्सियकी परियोजनाओं के लिए विभागीय ऑनलाइन पोर्टल ीजजचरूध्ध्लिउेण्नचेकबण्हवअण्पद पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन आगामी 31 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल गत 04 दिसंबर से खोल दिया गया है।योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विज्ञापन विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्लिउेण्नचेकबण्हवअण्पद एवं विभागीय वेबसाइट ीजजचरूध्ध्पिेीमतपमेण्नचेकबण् हवअण्पद पर देखा जा सकता है।
मत्स्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की विस्तृत जानकारी जनपदीय मण्डलीय व मत्स्य निदेशालय के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है या टोल फ्री नंबर 1800 1805 661 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा का उद्देश्य मात्स्यिकी उत्पादन में विस्तारीकरण, सघनता, विविधीकरण के माध्यम से वृद्धि करना एवं भूमि व जल का उपजाऊ उपयोग करने के साथ ही मूल्य वर्द्धित श्रृंखला का आधुनिकीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं मत्स्य निकासी के बाद के प्रबन्धन व गुणवत्ता में सुधार के साथ ही मछुओं व मत्स्य पालकों की आय को दोगुनी करना व रोजगार सृजन करना है।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत मछुआ, मत्स्य पालक, मछली कार्यकर्ता एवं मत्स्य विक्रेता, उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम लिमिटेड, मात्स्यिकी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह, मात्स्यिकी क्षेत्र की सहकारी समितियां, मात्स्यिकी क्षेत्र के संघ, उद्यमी एवं निजी फर्म, फिश फार्मर प्रड्यूशर आर्गेनाईजेशन/कम्पनीज, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला एवं निःशक्तजन, राज्य सरकार की कार्यान्वयन संस्थायें तथा राज्य मात्स्यिकी विकास बोर्ड आदि लाभार्थी हो सकते हैंै।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know