*30 दिसंबर से उप जिलाधिकारी पयागपुर के कार्यालय पर समस्याओं को लेकर आमरण अनशन शुरू करने हेतु क्राइम खुलासा न्यूज़ के संपादक जीतेंद्र तिवारी ने अपने अन्य पत्रकार साथियों के सहित तहसीलदार पयागपुर को सौंपा ज्ञापन मांगपत्र*
----------------------------------------
(बहराइच) आज दिनांक 28 दिसंबर 2020 नागपुर बहराइच क्राइम खुलासा न्यूज़ संपादक जितेंद्र तिवारी ने जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी महोदय पयागपुर को संबोधित ज्ञापन मांग पत्र तहसीलदार पयागपुर के समक्ष प्रस्तुत करके दिनांक 30 दिसंबर 2020 से उप जिलाधिकारी कार्यालय पयागपुर के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा कीश्री तिवारी ने अपने कई पत्रकार साथियों के सहिततहसीलदार पयागपुर के समक्ष प्रस्तुत किए गए ज्ञापन मांग पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत बेलवा पदुम में कुछ गांव के दबंग लोग अपने घर के नाबदान का पानी प्रार्थी के व्यक्तिगत नाली में निकालना चाहते हैं जबकि प्रार्थी चाहता है सार्वजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक रास्ते पर नाली निर्माण करवाकर जल निकासी करवाया जाए जिस संबंध में चौकी इंचार्ज खुटेहना व ग्राम प्रधान बेलवा पदुम ने मौके पर पहुंचकर सार्वजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक खडंजा पर नाली निर्माण हेतु खरंजा को उखड़वाना शुरू किया जब तक मौके पर पुलिस मौजूद थी तक दबंगों ने कुछ नहीं किया और जैसे ही पुलिस मौके से हटी तो दबंगों ने नाली निर्माण हेतु खोदे जा रहे खड़ंजा को रोक दिया और कहा कि हम लोगों का पानी इनकी व्यक्तिगत नाली में ही जाएगा जिस संबंध में कल दिनांक 26/12/ 2020 को स्थानीय थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु अब तक दबंगों के विरुद्ध न तो कोई कार्यवाही की गई जिसका परिणाम है कि दबंगों ने ग्राम प्रधान पुलिस की मौजूदगी में सार्वजनिक नाली निर्माण हेतु उखाड़े गए खड़ंजा को जबरन पाठ दिया जिसकी सूचना शासन प्रशासन को मैसेज एवं ट्वीट के माध्यम से दी गई लेकिन मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया गया जिसे ना चाहते हुए मजबूर होकर मैं दिनांक 30 दिसंबर 2020 से उप जिलाधिकारी पयागपुर के कार्यालय पर आमरण अनशन प्रारंभ कर दूंगा जो जब तक स्वयं मौके पर जाकर सार्वजनिक जल निकासी हेतु मेरे व्यक्तिगत नाली के बगैर सार्वजनिक नाली निर्माण करवाते हुए दबंगों द्वारा अवैध तरीके से सरकारी खनन जे पर पत्थर का खंभा गाड़ कर किया गया अतिक्रमण नहीं हटवाया गया तब तक मैं आमरण अनशन जारी होगा ज्ञापन मांग पत्र प्रस्तुत करते समय जिलेदार पांडे राजकुमार मौर्य गजेंद्र शुक्ला सुनील कुमार उपाध्याय रमेश कुमार विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार व अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know