प्रदेश में अब तक 30.23 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद
555411 किसान हुए लाभान्वित
किसानों को किया गया 3836.99 करोड़ रूपये का भुगतान
लखनऊः 09 दिसम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत स्थापित किये गये धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 3023501.61 मी0टन धान किसानों से सीधे क्रय किया है। गत वर्ष इस अवधि में 2448923.08 मी0 टन धान की खरीद की गयी थी। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष अधिक खरीद हुई है। इस योजना से अब तक 555411 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानांे को 3836.99 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 108617.30 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 55 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know