न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पिछले कुछ सालों से चोट से परेशान 29 साल के एंडरसन अब अमेरिका में टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। माना जा रहा है कि पत्नी के कहने पर ही उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, क्योंकि उनकी पत्नी अमेरिका में रहती है। एंडरसन आगामी समय में अमेरिका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। ऑलराउंडर कोरी एंडरसन 13 टेस्ट, 49 और 31 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों पर शतक लगाकर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले अफरीदी ने 37 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि एंडरसन के इस रिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर शतक लगाकर तोड़ दिया था। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने