*दिनांक 07 दिसंबर 2020*

1- 285 विधानसभा क्षेत्र महसी में आज किसान जागरण यात्रा की शुरुआत खसहामोहम्मदपुर, महरी, खजुहा, भकलागोपालपुर, खालेपुरवा, लक्खाबौंड़ी, फत्तेपुर, बेंहटामोड़, कड़ीघाट, उत्तमनगर, रामहर्षपुरवा, गौरीशंकरपुरवा, रमपुरवाचौकी, कालोनी चौराहा, मेथौरा, चमारनपुरवा,   नयापुरवा, ऐरिया चौराहा तक किसान जागरण यात्रा निकालकर उपस्थित ग्रामीणों / किसानों को पंपलेट बांटते हुए भारतीय जनता पार्टी की किसान विरोधी बिल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं किसानों की इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की।

2- मोहनपुरवा निवासी बेगनाथ गौतम के पत्नी की आकस्मिक निधन की सूचना पर अंत्येष्टि संस्कार में शामिल हुए।

3- मुरौव्वा कोढ़वा निवासी सुभाष मिश्रा के पिता जी के दसवां संस्कार में शामिल हुए।

4- राकेश शुक्ला उर्फ डाक्टर के पत्नी के दसवां संस्कार में शामिल हुए।

5- गुरहवा में चौपाल लगाकर किसान विरोधी बिल के बारे में लोगों को जागरूक किया।

6- बुधईपुरवा मैगला निवासी सुन्दर लाल यादव की माता जी के तबियत खराब होने की सूचना पर जिला चिकित्सालय पहुंचकर हाल चाल लिया।

7- धन्नीपुरवा निवासी मोनू सिंह के आपरेशन की सूचना पर हास्पिटल पहुंचकर हाल चाल लिया।

*डॉ राजेश तिवारी प्रभारी - पूर्व प्रत्याशी 285 विधानसभा क्षेत्र महसी समाजवादी पार्टी जनपद बहराइच।

बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने