मिर्जापुर। रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल की ओर से रविवार को नगर के बाजीराव कटरा स्थित एक लान में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ. प्रभु दयाल गुप्ता ने किया। शिविर में 33 लोगों ने पंजीकरण कराया था लेकिन रक्तदान 27 लोगों ने किया। छह लोग बीपी व अन्य समस्या के कारण रक्तदान नहीं कर सके। डॉ. एनके त्रिपाठी ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता ने कहा कि मंडलीय अस्पताल के रक्तकोष के लिए संस्था ने रक्तदान की नेक पहल की है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्रीगोपाल सोनी ने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिए कहा जाता है कि एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष विवेक सिंह राजपूत ने कहा कि संस्था में बहुत से लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। इन लोगों ने आगे भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। ट्रेनर मयंक गुप्ता व रोटरी क्लब के सचिव अमित सिंह ने कहा कि मंडलीय अस्पताल में रक्त के कमी की जानकारी हुई थी। इाके बाद शिविर लगाकर रक्तदान कराया गया। इस अवसर पर संतोष गोयल, संजय सिं गहरवार, दीपक अग्रवाल, महावीर सेठिया, अजय जायसवाल, मौसमी सोनी,अपूर्वा शुक्ला, रवि गुप्ता, शुभम जायसवाल, शिवांगी गुप्ता, एश्वेर्या, मिर्जापुर डोनर क्लब के कृष्णानंद हैहयवंशी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know