टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। कोरोना काल में फिर से शुरू हो रहे बीसीसीआई के घरेलू सत्र के लिए श्रीसंत का नाम केरल के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। श्रीसंत को केरल क्रिकेट संघ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने 26 सदस्यीय दल में शामिल किया है। गौरतलब है कि बीसीसीआई 10 जनवरी 2021 से देश में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करेगी जिसमें सबसे पहले मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।  केरल की मंगलवार को जारी संभावितों की सूची में 37 साल के इस खिलाड़ी के अलावा संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा और बासिल थम्पी जैसे अनुभवी खिलाड़ी है। सूत्रों के मुताबिक वह 20 से 30 दिसंबर तक लगने वाले टीम शिविर में भाग लेंगे। इससे पहले वह केरल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टी-20 श्रृंखला में एक टीम के लिए चुने गए थे।बात करें दो बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत की तो उन्हें बीसीसीआई ने 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन कर दिया था। उन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम का 2011 में प्रतिनिधित्व किया था। सात साल के लंबे अंतराल के बाद इसी साल 13 सितंबर को उनका बैन खत्म हुआ और वे फिर से खेलने के योग्य हुए। बैन से पहले श्रीसंत 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। गेंदबाज के रूप में उनका करियर मिला-जुला रहा था। उन्होंने 90 एकदिवसीय मैचों में कुल 169 विकेट चटकाए इसमें 87 विकेट उन्होंने टेस्ट में और 75 वनडे क्रिकेट में लिए थे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने