जिगना। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे कोहरे के चलते यात्रियों से भरी रोडवेज बस और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 26 यात्री घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी व सरकारी अस्पताल भेजवाने के बाद सड़क से वाहनों को बगल कराकर आवागमन सामान्य कराया। मिर्जापुर डिपो की परिवहन निगम की बस मिर्जापुर से लखनऊ जा रही थी। बस चालक शहनवाज अहमद रोडवेज चला रहे थे, उनके साथ परिचालक अनिल कुमार सिंह थे। बस में 42 यात्री और रोडवेज कर्मचारियों सहित 50 से अधिक लोग सवार थे। बस जिगना से एक किमी आगे रन्नो पट्टी के पास पहुंची ही थी कि घने कोहरे के चलते प्रयागराज की ओर से आ रहा कंटेनर दाहिने पटरी पर आकर बस से टकरा गया। टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और सहयोग में लग गए। हादसे के बाद कंटेनर का चालक व खलासी भाग निकले । मौके पर दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। बस में सवार सभी सवारियों को चोट लगी है। इसमें 26 यात्रियों को चोट अधिक लगी है लेकिन सभी खतरे से बाहर है। घायलों को अस्पताल पहुंचवाने के बाद थानाध्यक्ष ने क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों को सड़क से पटरी पर हटवा कर घंटे भर बाद सड़क पर आवागमन शुरू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरा बहुत अधिक था। बस अपने बाई तरफ से जा रही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया।
---
हादसे में ये लोग हुए घायल
जिगना। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के पास रोडवेज बस और कंटेनर की टक्कर में बस सवार सभी यात्री घायल हुए लेकिन 26 को अधिक चोटें आई हैं। घायलों का सीएचसी और मंडलीय अस्पताल में उपचार हुआ। घायलों लखनऊ के राजापुरम निवासी बीना देवी (70), हर्र्ष (15), विजय कुमार (52), अनिल कुमार (33) को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। अनिल के पैर की हड्डी टूट गई है। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई के चिकित्सा प्रभारी डा. महेंद्र चौधरी ने बताया कि यहां 13 घायलों का इलाज हुआ है। चार लोगों की हड्डी टूटने की आशंका पर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में परिचालक अनिल कुमार सिंह (30) निवासी नेगुरा, सुरेश कुमार (40) और गणेश (35) पुत्र राम नरायन निवासी अंगनपुर नरोइयां, बृजेश कुमार (45) पुत्र कमला शंकर निवासी परतिया थाना जिगना व चालक शहनवाज अहमद निवासी मिर्जापुर, तेजीचौधरी (40), राजेश चौधरी (42), शेष चौधरी (35), रामश्री (40) निवासी बक्सर बिहार, सूर्यमणि (30) निवासी गाजीपुर थाना विन्ध्याचल, उषा देवी (40) निवासी दिधिया मांडा, मीना देवी ( 40) निवासी मोनाई थाना मेजा, ममता देवी ( 35) पत्नी नवरंग, नवरंग सोनी (45) निवासी गणेशगंज, भावेश दुबे (50) निवासी आंबेडकर नगर, सीटी गोलू पुत्र इमरान (20) निवासी लखनऊ रामबाग, रूपेश जायसवाल (45) लालडिग्गी, अंशुमान सिंह (27) पुत्र रामपाल निवासी पुलिस लाइन, वैभव गुप्ता (25) , अर्तिकेश (25), राजनारायण (30) , अन्नू (27) , अंजू (28) निवासी कोतवाली शहर सहित कुछ अन्य यात्री घायल हैं जो हल्की चोट होने पर दूसरे वाहन से घर चले गए।
---
हादसे में ये लोग हुए घायल
जिगना। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के पास रोडवेज बस और कंटेनर की टक्कर में बस सवार सभी यात्री घायल हुए लेकिन 26 को अधिक चोटें आई हैं। घायलों का सीएचसी और मंडलीय अस्पताल में उपचार हुआ। घायलों लखनऊ के राजापुरम निवासी बीना देवी (70), हर्र्ष (15), विजय कुमार (52), अनिल कुमार (33) को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। अनिल के पैर की हड्डी टूट गई है। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई के चिकित्सा प्रभारी डा. महेंद्र चौधरी ने बताया कि यहां 13 घायलों का इलाज हुआ है। चार लोगों की हड्डी टूटने की आशंका पर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में परिचालक अनिल कुमार सिंह (30) निवासी नेगुरा, सुरेश कुमार (40) और गणेश (35) पुत्र राम नरायन निवासी अंगनपुर नरोइयां, बृजेश कुमार (45) पुत्र कमला शंकर निवासी परतिया थाना जिगना व चालक शहनवाज अहमद निवासी मिर्जापुर, तेजीचौधरी (40), राजेश चौधरी (42), शेष चौधरी (35), रामश्री (40) निवासी बक्सर बिहार, सूर्यमणि (30) निवासी गाजीपुर थाना विन्ध्याचल, उषा देवी (40) निवासी दिधिया मांडा, मीना देवी ( 40) निवासी मोनाई थाना मेजा, ममता देवी ( 35) पत्नी नवरंग, नवरंग सोनी (45) निवासी गणेशगंज, भावेश दुबे (50) निवासी आंबेडकर नगर, सीटी गोलू पुत्र इमरान (20) निवासी लखनऊ रामबाग, रूपेश जायसवाल (45) लालडिग्गी, अंशुमान सिंह (27) पुत्र रामपाल निवासी पुलिस लाइन, वैभव गुप्ता (25) , अर्तिकेश (25), राजनारायण (30) , अन्नू (27) , अंजू (28) निवासी कोतवाली शहर सहित कुछ अन्य यात्री घायल हैं जो हल्की चोट होने पर दूसरे वाहन से घर चले गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know