250 तक की आबादी के असेवित अवशेष गांवों को सम्पर्क मार्गों से जल्दी से
जल्दी जोड़ा जाय

जिन गांवों के सम्पर्क मार्ग खराब हैं, उनकी तत्काल मरम्मत करायी जाय

गांवों की सड़कों के निर्माण व सुधार में क्रान्ति लायें

प्रदेश में लोक निर्माण विभाग का एक ट्रेनिंग सेन्टर बनाने की रूपरेखा बनायी जाय

दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर रोड सेफ्टी के पूरे इन्तजाम किये जांय
-श्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊः  15 दिसम्बर, 2020
 
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 250 तक की आबादी के सभी असेवित गांवों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने के हर सम्भव प्रयास किये जांय, इसके लिये बजट की कमी हो, तो उसका भी प्राविधान सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि ग्रामीण मार्ग जहां, कहीं भी क्षतिग्रस्त हैं, अभियान चलाकर उनकी मरम्मत करायी जाय। गावों की सड़कों के निर्माण व सुधार में एक नई क्रान्ति नजर आनी चाहिये। उन्होने कहा कि कार्य धरातल पर नजर आने चाहिये, लोक निर्माण विभाग की हर योजना को अमली जामा पहनाने में कोई कोर कसर बाकी न रखी जाय। श्री मौर्य सोमवार को अपने सरकारी आवास 7, कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
श्री मौर्य ने कहा पूर्वान्चल विकास निधि व बुन्देलखण्ड विकास निधि के कार्य तेजी से कराये जांय तथा इन क्षेत्रों के लिये बजट में विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने निर्देश दिये कि जोन, सर्किल व खण्डवार व्यय की गयी धनराशि की रैंकिंग करायी जाय और जिन तीन जोनों, सर्किलों व खण्डों में व्यय में लापरवाही की गयी हो, उनसे सम्बन्धित अधिकारियोंध्कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि अवर अभियन्ताओं की भी इसमें जवाबदेही तय की जाय। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये कि जो भी बजट आवंटित किया गया है, उसका शत-प्रतिशत व्यय किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 250 की आबादी के जो गांव किसी भी योजना से सड़कों से संतृप्त हो गये हैं, उनको फिल्टर किया जाय और वास्तविक बचे असेवित गांवों को संतृप्त किया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे के 5 किमी0 के अन्दर के गांवों को सर्विस रोड से जोड़ने की कार्ययोजना बनायी जाय।
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता व सिस्टम को मैनेज करने तथा नई व आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल सही ढ़ंग से कराने के उद्देश्य से प्रदेश में एक ट्रेनिंग सेन्टर बनाये जाने का प्रपोजल तैयार किया जाय। लोक निर्माण विभाग के कतिपय कार्यालयों के जर्जर भवनों को सही कराने के भी प्रस्ताव दिये जांय। उन्होने कहा कि प्रदेश में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम द्वारा बहुत ही उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य किये गये हैं, इन सभी कार्यों की एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म बनायी जाय और उसके माध्यम से विभाग के कार्यों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उनके लोकार्पण का कार्य 15 दिन के अन्दर कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि कांवड़ पथ, अयोध्या फ्लाई ओवर व प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्ग के आगणन तत्काल शासन को उपलब्ध कराये जांय। उन्होने कहा कि जो मुख्य मार्गध्जिला मार्ग, राजमार्ग घोषित हुये हैं उनकी मरम्मतध्चैड़ीकरण के अवशेष आगणन तत्काल भेंजे जांय, कुण्डा से मनगढ़ मार्ग को 04 लेन किये जाने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि परियोजनाओं की निगरानी के लिये शासन स्तर और विभाग से एक-एक नोडल अफसर की तैनाती भी की जाय।
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि नदी, सेतुध्आर0ओ0बी0 के एप्रोच रोड जहां सही नहीं हैं, उन्हे अविलम्ब सही कराया जाय तथा पार्किंक स्थलों के भी आगणन भेजें जांय। ओवरलोडिंग से खराब हो रही सड़कों का मामला संज्ञान मेें लाये जाने पर उपमुख्यमंत्री ने परिवहन आयुक्त व गृह विभाग को इसके बारे में पत्राचार करने के निर्देश दिये। श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर रोड सेफ्टी के मुकम्मल इंतजाम किये जांय।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने