प्रमुख सचिव ने की 25 दिसम्बर, 2020 को भारत रत्न मा0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
लखनऊः  17 दिसम्बर, 2020

प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में आज आगामी 25 दिसम्बर, 2020 को भारतरत्न मा0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती पर लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की गयी।
प्रमुख सचिव ने भारत रत्न मा0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की लोकभवन परिसर में स्थापित प्रतिमा की साफ-सफाई एवं पुष्पों से सजावट तथा लोकभवन परिसर की साफ-साफाई एवं सजावट की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को लोकभवन स्थित प्रेक्षागृह एवं प्रदर्शन की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से करने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने जनपद आगरा के बटेश्वर में प्रस्तावित मा0 अटल बिहारी बाजपेयी की 3डी सांस्कृतिक संकुल के वर्चुअल शिलान्यास एवं उसके वेबकास्ट की समुचित व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को मा0 अटल जी की कविताओं को म्यूजिक सिस्टम द्वारा बजाने की भी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार सप्ताह में एक दिन मा0 अटल जी की प्रतिमा के दर्शन के लिए दर्शकों हेतु खोलने की भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में सांस्कृति, लोक निर्माण, लोक भवन सचिवालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, सूचना एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने