दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए 247407307 रूपये स्वीकृत
लखनऊः 31 दिसम्बर, 2020
प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कराये जाने के लिए प्राविधान धनराशि 355 करोड़ रूपये के सापेक्ष अवशेष धनराशि 442721005 रूपये में से 247407307(चैबीस करोड़ चैहत्तर लाख सात हजार तीन सौ सात रूपये)रूपये स्वीकृत कर दिये हैं।
शासन ने प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 को निर्देशित किया है कि स्वीकृत धनराशि का आहरण उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा नगद न करके पुस्तक समायोजन द्वारा किया जयेगा। स्वीकृत धनरािश के सापेक्ष समय-समय पर व्यय की गयी धनराशि का सम्पूर्ण विवरण शासन को नियमानुसार उपलब्ध कराया जाये।
शासन द्वारा निर्धारित शर्तो एवं नियमों का अनुपालन निदेशक (वित्त) उ0प्र0 पावर कारपोरेश लि0 द्व़ारा सुनिश्चित किया जायेगा
लखनऊः 31 दिसम्बर, 2020
प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कराये जाने के लिए प्राविधान धनराशि 355 करोड़ रूपये के सापेक्ष अवशेष धनराशि 442721005 रूपये में से 247407307(चैबीस करोड़ चैहत्तर लाख सात हजार तीन सौ सात रूपये)रूपये स्वीकृत कर दिये हैं।
शासन ने प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 को निर्देशित किया है कि स्वीकृत धनराशि का आहरण उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा नगद न करके पुस्तक समायोजन द्वारा किया जयेगा। स्वीकृत धनरािश के सापेक्ष समय-समय पर व्यय की गयी धनराशि का सम्पूर्ण विवरण शासन को नियमानुसार उपलब्ध कराया जाये।
शासन द्वारा निर्धारित शर्तो एवं नियमों का अनुपालन निदेशक (वित्त) उ0प्र0 पावर कारपोरेश लि0 द्व़ारा सुनिश्चित किया जायेगा
I was searching for a good topic to research and read, I got this article on your blog, Thank you so much. Check Uttarakhand Board Result 2021
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know