24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2021 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी कड़ी मेहनत एवं अपनी कला के प्रति निरन्तर समर्पित रहे- डाॅ0 विभ्राट चन्द कौशिक
युवा जोश-युवा सोच इस बार का नारा-श्रीमती डिम्पल वर्मा
 आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी युवा कलाकारों को किया गया सम्मानित
तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव का आज समापन
लखनऊः दिनांक 19 दिसम्बर 2020
      उपाध्यक्ष, राज्य युवा कल्याण परिषद डाॅ0 विभ्राट चन्द कौशिक ने कहा कि युवाओं को निरन्तर प्रयास करने, प्रतिभा निखारने तथा 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2021 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कड़ी मेहनत एवं अपनी कला के प्रति निरन्तर समर्पित रहने की आवश्यकता है।  
      श्री कौशिक ने यह विचार आज जेल रोड स्थित युवा कल्याण निदेशालय में आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किये। प्रतिभागियों को उनके द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण श्रीमती डिम्पल वर्मा को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रदेश में छुपी हुई प्रतिभाएं निखर कर सामने आयेंगी। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से युवाओं को जोड़ने से देश ही नही विश्व में भी उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ेगा।
      अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विभाग और प्रतिभागियों के मेहनत से यह कार्यक्रम सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि जीत और हार जीवन के दो पहलू है। लेकिन हमें हार से निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि उन कमियों को दूर करके जीत में परिवर्तित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा जोश-युवा सोच इस बार का नारा है।
      आज उत्सव के तीसरे दिन समापन अवसर पर एलोक्यूशन, एकांकी, बांसुरी वादन, गिटार वादन एवं हारमोनियम विधा में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 06 ज़ोन-लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, झांसी, बरेली एवं प्रयागराज से विभिन्न विधाओं में विभिन्न जनपदों के प्रतिभागी ज़ोन स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं।
सम्पूर्ण राज्य युवा उत्सव के तीनों दिन का समेकित परिणाम निम्नवत हैः-
 एलोक्यूशन
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम बरेली वंश चतुर्वेदी, जनपद-बरेली
द्वितीय प्रयागराज आनन्द कुमार, जनपद-प्रयागराज
लखनऊ मोनिका श्रीवास्तव, जनपद-गोण्डा
तृतीय गोरखपुर हर्षवर्धन सिंह, जनपद-गोरखपुर
 एकांकी
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम बरेली राम प्रिय गंगवार, कौशिकी शर्मा एवं साथी, जनपद-बरेली
द्वितीय लखनऊ जूही अंसारी, हिना नौरीन एवं साथी, जनपद-सीतापुर
तृतीय प्रयागराज आस्था द्विवेदी, एकता एवं साथी, जनपद-प्रयागराज
हारमोनियम(लाइट)
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम प्रयागराज अंकित चतुर्वेदी, जनपद-प्रयागराज
द्वितीय झांसी अमन सोनी, जनपद-महोबा
तृतीय आगरा राहुल निगम, जनपद-मैनपुरी
गिटार वादन
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम आगरा मानवी सिंह, जनपद-मथुरा
द्वितीय प्रयागराज सौरभ यादव, जनपद-प्रयागराज
तृतीय बरेली रूपेश सिंह आर्य, जनपद-अमरोहा
बांसुरी वादन
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम आगरा अरिरूद्ध गुप्ता, जनपद-अलीगढ़
द्वितीय लखनऊ आलोक कुमार, जनपद-बहराइच
लोकनृत्य
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम लखनऊ अंजली, नन्दिनी एवं साथी, जनपद-अयोध्या
द्वितीय गोरखपुर शुभम, सत्यम एवं साथी, जनपद-गोरखपुर
तृतीय झांसी शरद अनुरागी, योगेन्द्र कु0 एवं साथी
मृदंगम वादन
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम लखनऊ प्रशांत द्विवेदी, जनपद-लखनऊ
द्वितीय आगरा आकाश शर्मा, जनपद-मथुरा
तृतीय झांसी अमित विश्वकर्मा, जनपद-महोबा
तबला वादन
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम प्रयागराज शुभम पटवा, जनपद-प्रयागराज
द्वितीय झांसी अमित विश्वकर्मा, जनपद-महोबा
तृतीय लखनऊ कुनाल शर्मा, जनपद-खीरी
भरतनाट्यम
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम लखनऊ सिजा राय, जनपद-लखनऊ
द्वितीय प्रयागराज अहोना भट्टाचार्या, जनपद-प्रयागराज
तृतीय झांसी उर्वशी चैरसिया, जनपद-महोबा
सितार वादन
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम प्रयागराज रनित चर्टजी, जनपद-वाराणसी
शास्त्रीय गायन (कर्नाटक)
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम आगरा निशांक सैनी, जनपद-मथुरा
ओडिसी
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम आगरा अंजली वर्मा, जनपद-मथुरा
 लोकगीत
स्थान ज़ोन प्रतिभागी प्रस्तुति का विवरण
प्रथम झांसी शरद अनुरागी, योगेन्द्र कुमार एवं साथी (जनपद-महोबा) वीर रस से ओत-प्रोत आल्हा
द्वितीय लखनऊ शेफाली पाण्डेय, सोनाली तिवारी एवं साथी (जनपद-गोण्डा) जन्म संस्कार गीत सोहर
तृतीय बरेली नेहा दीक्षित, कौशिकी मिश्रा एवं साथी (जनपद-बरेली) राजस्थानी लोक गीत (माण्ड)
शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी)
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम प्रयागराज सरगम कान्त वैश्य, जनपद-प्रयागराज
द्वितीय लखनऊ आस्था त्रिवेदी, जनपद-हरदोई
तृतीय गोरखपुर भास्कर प्रसाद मिश्रा, जनपद-गोरखपुर
कथक
स्थान ज़ोन प्रतिभागी
प्रथम लखनऊ इशा रतन, जनपद-लखनऊ
द्वितीय प्रयागराज अपराजिता पटेल, जनपद-वाराणसी
तृतीय झांसी उर्वशी, जनपद-महोबा
       इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव/महानिदेशक, युवा कल्याण श्रीमती डिम्पल वर्मा, उप निदेशक, श्री सी.पी. सिंह, श्री अजातशत्रु शाही, श्रीमती शिल्पी पाण्डेय एवं श्रीमती मेघना सोनकर, ज्यूरी के सदस्य श्री केवल कुमार  (पूर्व निदेशक, आकाशवाणी) एवं श्री अशोक बैनर्जी (पूर्व संयुक्त निदेशक, सूचना विभाग) तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने