पन्ना मध्य प्रदेश
कैलाश पाण्डेय प्रदेश प्रभारी
पन्ना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर चोरी गये वाहन सहित पकडा वाहन चोर कब्जे से 01 बुलेरो पिकअप, 01 टवेरा कार एवं 02 मोटरसाईकिलें कुल कीमती 7,83,000/- रूपये की बरामद
दिनांक 22.12.2020 को फरियादी ने थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट किया कि फरियादी के घर के सामने खडी बुलेरो पिकअप चोरी हो गई है रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अप.क्र. 559/2020 धारा 379 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा उक्त दिनांक को ही थाना गुनौर में एक अन्य फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसके घर के सामने खडी एक टवेरा जीप चोरी हो गई है जिस पर थाना गुनौर में अप.क्र. 357/2020 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.के. एस. परिहार एवं अनुविभागीय अधिकारी पन्ना श्री आर.एस. रावत व अनुविभागीय अधिकारी गुनौर श्री पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर धर्मेन्द्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी गुनौर ए.पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर अज्ञात चोर एवं चोरी गये बुलेरो पिकअप व टवेरा जीप की तलाश पतारसी हेतु टीम सहित रवाना किया गया सायवर सेल पन्ना की मदद एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 24 घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना देवेन्द्रनगर से चोरी गई बुलेरो पिकअप कीमती 4,50,000/- रूपये व थाना गुनौर से चोरी गई टवेरा जीप कीमती 3,00,000/- रूपये तथा थाना गुनौर से पूर्व के पंजीबद्ध अप.क्र. 342/020 धारा 379 ताहि के प्रकरण में ग्राम पडेरी से चोरी गई बजाज बाक्सर मोटरसाईकिल कीमती 10,000/- तथा अप.क्र. 356/2020 धारा 379 ताहि के प्रकरण में सिली तिराहा गुनौर के पास से चोरी गई होण्डा ड्रीम योगा मोटरसाईकिल कीमती 23,000/- रूपये कुल वाहन एक बुलेरो पिकअप, एक टवेरा जीप, दो मोटरसाईकिलें कुल कीमती 7,83,000/- रूपये का मशरूका बरामद किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरी. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी गुनौर उपनिरी. ए.पी.सिंह बघेल, सउनि एमएल कोल, सउनि शिवराम नायक, प्र.आर. कमलेश सिंह, प्र.आर. राघव पाण्डेय, आरक्षक रोहित मिश्रा, आरक्षक मुकेश कुमार, आरक्षक धर्मेन्द्र, आरक्षक आदित्य कुशवाहा, आरक्षक सत्यवीर सिंह, आरक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक आशीष बुनकर, आरक्षक भरत पाण्डेय, आरक्षक महेश सिंह, आरक्षक घनश्याम पटेल, आरक्षक दीपक मिश्रा एवं सायवर सेल पन्ना से नीरज रैकवार , आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत की सराहनीय भूमिका रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know