आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत पकड़े गये 2332 अभियोगों में 60ए584ण्80ली. अवैध शराब बरामद
विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान पकड़े गये 2332 अभियोग।
बरामद की गयी 60ए584ण्80 ली0 अवैध शराब।
अवैध शराब कारोबार में संलिप्त 778 लोगों को किया गया गिरफ्तार।
लखनऊ: दिनांक: 30.11.2020
श्री संजय आरण् भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि माण् आबकारी मंत्री श्री राम नरेश अग्निहोत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 18 नवम्बर से अवैध शराब के निर्माणए बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु प्रदेश स्तर पर 15 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अब तक प्रदेश में कुल 2332 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 60ए584ण्80 लीण् अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 3ए85ए775 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 778 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है एवं तस्करी मंर प्रयुक्त 20 वाहनों को जब्त किया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि अभियान के दौरान जनपद एटा में देशी शराब दुकान सिकरारी एवं जनपद आगरा में देशी शराब दुकान कलालखेरिया के निरीक्षण में दुकानों से अवैध शराब की बरामदगी होने पर दुकान के अनुज्ञापी एवं विक्रेता तथा दुकान के विरूद्ध् कार्यवाही की गयी। जनपद प्रतापगढ़ में 88ण्20 लीण् अवैध देशी शराब व 1310ण्00 ली0 हरियाणा राज्य की विदेशी मदिरा बरामद की गयी और 02 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जनपद गोरखपुर में दबिश के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की सामग्री के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद फिरोजाबाद में रोड चेकिंग के दौरान एक कार से 410 बोतल आफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बरामद करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद वाराणसी में 90 पेटी अवैध देशी शराबए 200 लीण् स्प्रिट व भारी मात्रा में नकली ढ़क्कनए रैपरए शीशी व क्यूण्आरण्कोड बरामद किया गया और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जनपद मथुरा में एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान 01 वाहन से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी तथा वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर में चेकिंग के दौरान हरियाणा राज्य से कार से लाई जा रही 480 पौव्वा अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को प्रवर्तन कार्य में और अधिक तेजी लाते हुए अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद् कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त आबकारी दुकानों की दुकानों पर भी नियमित रूप से चेकिंग किये जाने तथा दुकान के समस्त विक्रेताओं का तत्काल चरित्र सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know