*मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह का आगमन 21 दिसम्बर को*
बहराइच 19 दिसम्बर। प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ अपने प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 21 दिसम्बर 2020 को मध्यान्ह 12ः00 बजे विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम सौगहना में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित अस्थायी गो आश्रय स्थल का निरीक्षण एवं मनरेगा उद्यान वाटिका तथा मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत 05 गोवंशों का वितरण करेंगे। इसके पश्चात मा. मंत्री श्री सिंह अपरान्ह 12ः55 बजे विकास तेजवापुर के ग्राम पंचायत कटहा में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित अटल उद्यान एवं अपरान्ह 01ः25 बजे ग्राम गजपतिपुर में पाईप पेयजल योजना का निरीक्षण कर अपरान्ह 01ः45 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच पहुॅचेंगे।
मां. मंत्री श्री सिंह अपरान्ह 02ः00 बजे मोहल्ला गुदड़ी स्थित प्रदेश के सहकारिता मंत्री के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरान्त अपरान्ह 03ः30 बजे विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत कुढ़वा में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चाभी व सहजन का पौध वितरण के पश्चात एन.आर.एल.एम. के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन तथा ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वी.आई.पी./नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मा. मंत्री श्री सिंह साॅय 05ः15 बजे कतर्नियाघाट वन विश्राम गृह पहुॅच कर रात्रि विश्राम कर 22 दिसम्बर 2020 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
बहराईच ब्यूरो राम कुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know