*21 करोड़ 85 लाख से होगा फुलवरिया बाईपास का निर्माण*


बलरामपुर। सदर विधायक के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने फुलवरिया बाईपास के निर्माण की मंजूरी दी है। 8.44 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण के लिए 21 करोड़ 85 लाख 6 हजार रुपये अनुमोदित किया गया है। सात मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए 5 करोड़ 46 लाख 27 हजार रुपये की प्रथम किश्त अवमुक्त भी कर दी गई है।

नगर में जाम की समस्या को देखते हुए फुलवरिया बाईपास निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। बाईपास निर्माण के लिए सदर विधायक पल्टूराम ने भी शासन स्तर पर कई बार पत्राचार किया था।


बाईपास निर्माण के लिए शासन एवं विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भी भेजा गया था। सदर विधायक के प्रस्ताव पर बाईपास निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।
विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन विवेक ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में बताया है कि त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत फुलवरिया बाईपास पर 8.44 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए 21 करोड़ 85 लाख 6 हजार रुपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।
सड़क का निर्माण काम शुरू कराने के लिए प्रथम किश्त के रूप में 5 करोड़ 46 लाख 27 हजार रुपये आवंटित भी कर दिया गया है। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने