पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगान हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक अपराध रामाश्रय यादव थाना कोतवाली कर्वी एवं उनकी टीम द्वारा एटीएम मशीनों से रुपयों का गबन करने वाले अभियुक्त विकास पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी E.W.S 474 जरौली फेस-II थाना बर्रा जनपद कानपुर मूल निवासी मोहल्ला मांझा, चांदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को गबन किये गये 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 23.11.2020 को थाना कोतवाली कर्वी में मनीष दीक्षित ब्रांच मैनेजर सीएमएस इनफोसिस्टम प्राईवेट लिमिटेड 4/278/2 विष्णुपुरी नवावगंज कानपुर ने थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि बैंक के कुछ कर्मियों द्वारा कूटरचित तरीके से एटीएम का 70 लाख 30 हजार रुपये गबन कर लिया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0स0 615/2020 धारा 409/420/465/468/471/120बी भादिव पंजीकृत किया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा घटना के अनावरण हेतु निरीक्षक अपराध रामश्रय यादव के नेतृत्व में टीम को लगाया।
घटना के अनावरण हेतु लगायी टीम ने कड़ी मेहनत करते हुये अभियुक्त विकास पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी E.W.S 474 जरौली फेस-II थाना बर्रा जनपद कानपुर मूल निवासी मोहल्ला मांझा, चांदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को गबन किये 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विकास सिंह उपरोक्त ने बताया गया कि उसने अपने साथ प्रदीप पाण्डेय पुत्र रामसुमेर निवासी खरियोना थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के साथ मिलकर घटना कारित की थी

संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने