तीन मैच की टी-20 सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम का अगला लक्ष्य अब ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना होगा। दूसरी ओर वन-डे सीरीज जीतने वाली मेजबान टीम अपने आत्मसम्मान के लिए हर हाल में तीसरा टी-20 जीतना चाहेगी, क्योंकि भारत ने अपने पिछले दौरे (2018) में भी कंगारुओं को 3-0 से धोया था।  वन-डे सीरीज में भले ही सिडनी भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित नहीं हुआ हो, लेकिन टी-20 में उसे यहां जीत मिली। दूसरे के बाद तीसरा और अंतिम मुकाबला भी यही खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक, तीसरा टी-20 शाम 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा, जिसका भारतीय समयानुसार 1 बजकर 40 मिनट में प्रसारण होगा। बल्लेबाजी के अनुकूल इस पिच पर जमकर रन बरसने की उम्मीद है। पिछले पांच टी-20 मुकाबले की बात की करें तो भारत मजबूत नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने दो तो विराट सेना ने 3 मैच जीता है। भारतीय उपमहाद्वीप में मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स, सोनी टेन-1 और सोनी टेन-3 पर होगा।

ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी LIV पर होगी। एयरटेल पोस्टपेड और जियो सब्स्काइबर्स भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं। amarujala.com पर लाइव कमेंट्री और मैच के पल-पल की अपडेट मिलेगी।
दोनों टीम इस प्रकार है

दोनों टीम इस प्रकार है

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन लियोन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जंपा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने