मिर्जापुर व सोनभद्र की दुर्गम पहाड़ियों में बसे 20 गांवों में निवास करने वाले गरीब व असहाय लोगों को अब ठंड में ठिठुरना नहीं पड़ेगा। अभिनेता सोनू सूद ने इन गांवों में गर्म कपड़े व कंबल भेजने की जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके बाद क्षेत्र में हर तरफ उम्मीद व उत्साह का भाव नजर आया। बता दें कि सोनू सूद इससे पहले भी मिर्जापुर और सोनभद्र क्षेत्र की छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल भेज चुके हैं।
विंध्य की पहाड़ियों पर कई ऐसे गांव बसे हैं जहां अभी भी बुनियादी सुविधाएं दस्तक नहीं दे सकी हैं। इतना ही नहीं आदिवासी इलाको में न केवल बहुत गरीबी है बल्कि शिक्षा का स्तर भी काफी नीचे है। यहां निवास करने वाले लोगों के पास कंबल और गर्म कपड़ों का भी अभाव है। आदिवासी इलाकों में लोगों को गर्म कपड़े तो दूर सामान्य वस्त्र भी मुश्किल से मयस्सर हो पाता है। ठंड में सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्ग और बच्चों को झेलनी पड़ती है। रात आग के सहारे तो दिन कांपते काटनी पड़ती है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know