NCR News:सिख समुदाय में लंगर की परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है। इस परंपरा का मकसद सभी का पेट भरना है। वैसे तो किसान दुनिया का पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत करता है, लेकिन आज देश का किसान अपनी मांगों को लेकर बीते एक माह से सड़कों पर है। अन्नदाता का कुछ कर्ज उतार सके, इसलिए पानीपत की समूह साध संगत टोल प्लाजा पर 2 दिसंबर से अटूट लंगर लगा रही है। हलवाई और सेवादार बिना किसी लालच और मेहनताना के सेवा कर रहे हैं। आम जनता राशन के साथ आर्थिक रूप से भी मदद कर रही है। लंगर में रोजाना 18 से 20 हजार लोगों का पेट भरा जा रहा है। किसानों के साथ बाकी लोग भी पेट भर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know