औरैया की प्रतिमा शर्मा मिसेज यूनिवर्स 2020 की दौड़ में शामिल और उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।
औरैया // औरैया जनपद के लिए यह बड़े गौरव की बात है यहाँ गेलगांव दिबियापुर में रहने वाली प्रतिमा शर्मा मिसेज यूनिवर्स 2020 की दौड़ में शामिल हो गई हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिमा शर्मा को मिसेज यूनिवर्स के टाइटल के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है उनके सिर पर मिसेज यूनिवर्स का ताज सजाने के लिए ऑनलाइन वोटिंग शुरू हुई है जो 22 दिसंबर तक चलेगी गेल गांव दिबियापुर निवासी प्रतिमा शर्मा ने वर्ष 2019 में एलिट क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा आयोजित मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था इस साल मिसेज यूनिवर्स लिमिटेड द्वारा उन्हें मिसेज साउथ एशिया वेस्ट के खिताब से भी सम्मानित किया गया है इस खिताब के साथ ही उन्हें मिसेज यूनिवर्स लिमिटेड के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिसेज यूनिवर्स के टाइटल के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है प्रतिमा कहती हैं कि अगर वे यह प्रतियोगिता जीती है तो वे शांति एवं सामंजस्य की दूत बनकर जन कल्याण के कार्य में अपना संपूर्ण योगदान करेंगी उनका कहना ये भी है कि बाहरी सुंदरता की अपेक्षा आंतरिक सुंदरता ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं उन्होंने जनपद वासियों शुभचिंतकों से ऑनलाइन वोटिंग के जरिए सहयोग और आशीर्वाद माँगा है
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know