अंबेडकरनगर 2 दिसंबर 2020l खरीफ विपणन वर्ष 2020-21मैं मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत जनपद के किसानों के धान क्रय करने क्रय केंद्रों का जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा आज पुनः जायजा लिया गयाl जिलाधिकारी द्वारा मंडी समिति में पीसीएफ द्वारा संचालित केंद्र का जायजा लिया गयाl जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित केंद्र प्रभारी चंद्र प्रकाश तिवारी से खरीद की स्थिति की जानकारी प्राप्त किएl इस केंद्र पर मौके पर हरी सहाय वर्मा का 48 कुंटल धान की तौल किया जा रहा थाl इसके अतिरिक्त भी एक अन्य किसान का 28 कुंटल धान की तौल पूर्व में किया जा चुका थाl इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मंडी समिति में संचालित भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गयाl मौके पर केंद्र प्रभारी सुजीत कुमार मौर्य उपस्थित थे उन्होंने बताया आज अब तक कृषक राजेंद्र प्रसाद का 50 कुंटल ,रामदीन का 55 कुंटल, रामप्रसाद का 70 कुंटल धान की तौल किया जा चुका है ,बाकी अन्य किसानों का प्रक्रिया संचालित हैl
  इसके उपरांत जिला अधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित क्रय केंद्र का जायजा लिया गया, जिस पर विजय कुमार का तीन ट्राली धान की तौल प्रक्रिया की जा रही थी, यहां पर इसके पूर्व कृषक अमरजीत वर्मा का 64 कुंटल धान क्रय किया जा चुका थाl
  मार्केटिंग द्वारा नवीन मंडी परिषद में संचालित दो क्रय केंद्रों का जायजा लिया गया मौके पर दोनों केंद्र प्रभारी संजीत सिंह एवं शैलेंद्र गौर उपस्थित पाए गएl मौके पर उपस्थित किसानों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि किसी भी किसान को अब कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है धान का क्रय तीव्र गति से किया जा रहा हैl जिलाधिकारी के निरीक्षण में मंडी परिषद में संचालित समस्त धान क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विनोइंग फैन उपलब्ध पाए गए ,धान की खरीदारी में काफी तेजी देखने को मिलीl इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अन्यदाताओं के धान क्रय में यदि किसी अधिकारी द्वारा अथवा केंद्र प्रभारी द्वारा लापरवाही किया जाना सामने आता है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगीl इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा सहित संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित थेl जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने